खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी खुली, पौने दो करोड़ रु. के साथ विदेशी करंसी भी मिली

3/22/2024 5:28:10 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति नजदीक आने पर विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई है। 11 मार्च को मंदिर की दान पेटियां खोली गई थी, जिसमें आए रूपयों की गिनती लगातार जारी है। अब तक मंदिर प्रबंधन समिति को पौने दो करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें बैंक में जमा कराया जा चुका है। फिलहाल सिक्कों की गिनती जारी है।

PunjabKesari

दानपेटी में भारतीय करेंसी के अलावा बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी और और सोने चांदी के जेवरात भी प्राप्त हुए हैं। हर बार की तरह भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है। खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों की साल में दो बार गिनती की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News