पत्नी को गोली मारने के बाद उसे तड़पता देखता रहा पति, चोरी - छिपे किया अंतिम संस्कार, दो दिन बाद खुल गया राज

Thursday, Apr 04, 2024-02:43 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने घर से कुछ दूर जाकर पत्नी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आपको बता दें की घटना भिंड जिले के गोहद के पिपरौली के मजरा बंजारा का पुरा की है। महिला ग्वालियर की रहने वाली थी। पति ने जुर्म छिपाने के लिए कमरे को भी पूरी तरह से साफ कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिस जगह पर पति ने पत्नी का अंतिम संस्कार किया था वहां से पुलिस ने राख के सैंपल भी ले लिए हैं।

PunjabKesari
जेवर नहीं देने पर चलाई पत्नी पर गोली ..

 मृतक महिला का नाम रेखा है और 9 साल पहले उसकी शादी हरिराम नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपी कोई काम नहीं करता था और सनकी मिजाज का भी बताया जा रहा है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी से कुछ जेवर मांगे थे। जिनको वह गिरवी रखना चाह रहा था। जब पत्नी ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की और पत्नी को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी ने घटनास्थल से खून साफ कर दिया था। बताया जा रहा है की गोली चलने की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी थी। लेकिन आरोपी सनकी मिजाज का है। इसलिए पड़ोसी चुप रहे। बाद में किसी ने इसकी सूचना महिला के पिता को दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगा।


पुलिस पहुंची उससे पहले ही आरोपी ने शव का कर दिया अंतिम संस्कार

  जब पुलिस ने आरोपी को कुछ सुराग दिखाए और आरोपी से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तब तक आरोपी ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News