रायपुर में डबल मर्डर, लवमैरिज के दूसरे दिन पति-पत्नी ने चाकू से हमला कर एक दूसरे की ली जान
2/22/2023 1:01:16 PM

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): राजधानी रायपुर में एक कपल की कमरे में खून से लथपथ लाशें मिली है। 2 दिन पहले कपल की लवमैरिज़ हुई थी और मंगलवार की रात दोनों की बंद कमरे में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से बार किए और एक दूसरे की जान ले ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु की है।
बेहद हैरान कर देने वाली घटना राजधानी के टिकरापारा की है। 2 दिन पहले ही असलम दूल्हा बना था और असलम ने राजा तालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ निकाह किया था। असलम और कहकशां बानो का विवाह 19 फरवरी को हुआ था और कल मंगलवार की रात बृज नगर स्थित मकान के कमरे में दोनों की लाश मिली मंगलवार के दिन असलम के घर रिसेप्शन था और उसी दिन खुशियां मातम में बदल गई
CSP राजेश चौधरी ने बताया कि रायपुर शहर की टिकरापारा पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। असलम को किसने मारा और उसकी पत्नी कहकशां की हत्या किसने की यह सवाल जवाब का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। दोनों ने अपना कमरा बंद किया था और बाहर चीखने की आवाज के बाद दोनों मृत मिले। कमरे में असलम और कहकशां ही मौजूद थे। दोनों रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे थे। तभी बाहर चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई और जब उसकी मां ने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की तो दरवाज़ा बंद था और खिड़की से झांक कर देखा तो असलम फर्श पर पड़ा था। जब सभी लोगों ने गेट तोड़ के देखा तो दोनों पति पत्नी खून से लथपथ थे और दोनों पति पत्नी की मौत हो चुकी थी। आज मौक़े पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम जांच करने जाएगी। बताया जा रहा है की पति पत्नी के आपसी विवाद हुआ और एक दूसरे ने चाकू से हमला किया और चाकू के हमले से दोनों की मौत हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी