नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने वाला doctor और इंजीनियर गिरफ्तार
Friday, May 14, 2021-01:27 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की विजय नगर पुलिस लगातार नकली रेमड़ेसीविर इंजेक्शनओं की कालाबाजारी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने दो और आरोपियों को इस कालाबाजारी के अपराध में गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को विजय नगर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है तो एक अन्य को इंदौर जिले के सांवेर से पकड़ा है। दोनों ही आरोपियों से नकली 10 से अधिक रेमडीसीवीर इंजेक्शन जप्त हुए हैं। अब तक इस नकली इंजेक्शन काला बाजारी करने वाले गिरोह के कुल 13 आरोपियों से अधिक विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपियों को गुजरात से इंदौर लेकर आएगी। भोपाल से जिस आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार किया है वह एक इंजीनियर है और पुलिस की तैयारी कर रहा था तो वहीं सांवेर से पकड़े गए आरोपी भी एक बीएमएचओ डॉक्टर है जहां दोनों ही आरोपियों ने 28000 से अधिक की कीमत में नकली इंजेक्शन को बेचा था।