मध्य प्रदेश में आज हो सकती है बूंदाबांदी, नए साल से बढ़ जाएगी कड़ाके की ठंड

12/30/2019 11:10:15 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): सर्द हवाओं से कांप रहे मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है। बारिश का दौर रुक-रुक कर बुधवार-गुरुवार को भी जारी रह सकता है। रविवार से आसमान में बादलों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसके बाद मौसम साफ होने पर पूरा प्रदेश फिर से कड़ाके की ठंड की चपेट में आ जाएगा। हालांकि बादल छाने से रात में ठंड से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट होगी। 

PunjabKesari

आज का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल में 7.0, सीधी 3.0, रीवा 5.0, सतना 5.5, गुना 3.0, राजगढ़ 6.3, शाजापुर 7.3, उज्जैन 8.2, जबलपुर 6.2, इंदौर 10.8, सागर 4.6, रायसेन 3.5, दमोह 5.4. नौगांव 5.5, होशंगाबाद 9.0, बेतूल 4.0, पचमढ़ी 3.8, खजुराहो 3.8, टीकमगढ़ 3.8, रतलाम 5.0, ग्वालियर 2.2, खंडवा 10.0, खरगोन 5.5, धार 6.2, सिवनी 6.0, उमरिया 2.4, मलांजखंड 5.0, नरसिंह पुर 7.7, उमरिया 2.4, दतिया 2.2, श्योपुरकलां 3.4, छिंदवाड़ा 5.8 डिग्री सेल्सियस है।

PunjabKesari

यहां सबसे ज्यादा पड़ी ठंड
प्रदेश में उमरिया जिला सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पचमढ़ी में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री रहा। राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में रविवार को कोल्ड डे रहा। वहीं पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हो रहा है। लोग ठंड के मारे घरों में दुबके पड़े हैं। घना कोहरा पड़ने से विजिविलटी कम हो गई है। आवाजाही भी प्रभावित हुई है। 

PunjabKesari

स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। अशोकनगर के डीईओ ने प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक सभी स्कूलों में 30 और 31 दिसंबर का अवकाश घोषित किया है। विदिशा में भी सभी स्कूलों का समय सुबह साढ़े 9 बजे कर दिया है। वही पन्ना में दो दिन छुट्टी घोषित की गई है। ग्वालियर में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने 1 जनवरी तक अवकाश का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News