गुजरात से छत्तीसगढ़ तक फैला नशे का जाल! पुलिस ने पकड़ी ट्रामाडोल कैप्सूल की बड़ी खेप

Saturday, Nov 08, 2025-05:37 PM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुजरात से लाई जा रही प्रतिबंधित नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल की बड़ी खेप को पकड़ते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 398 स्ट्रीप (3184 नग) नशीली कैप्सूल, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 1.66 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गुजरात से चला नशे का नेटवर्क

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गंडई क्षेत्र में कुछ युवक नशीली कैप्सूल की अवैध बिक्री कर रहे हैं और स्थानीय युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। 7 नवंबर को मुखबिर से मिली पक्की जानकारी के बाद ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान गुजरात के भरूच जिले के दहेज क्षेत्र से लौट रहे सातों आरोपियों को पकड़ा गया।

आरोपियों के पास से SPAS & TRANSCEN PLUS (Tramadol) कैप्सूल से भरे दो बैग मिले, जिनमें कुल 3184 कैप्सूल थे।

PunjabKesari गिरफ्तार आरोपी

1. मोहित सतनामी, उम्र 35 वर्ष, साकिन गंडई
2. दिलेश्वर धृतलहरे उर्फ खिनवा, उम्र 18 वर्ष, वार्ड-8 रावणपारा, गंडई
3. राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी, उम्र 22 वर्ष, रावणपारा, गंडई
4. शहबाज खान उर्फ पप्पू, उम्र 33 वर्ष, वार्ड-11, गंडई
5. शैलेश कुमार टंडन उर्फ सिल्ली, उम्र 33 वर्ष, गंडई
6. उत्तम रात्रे, उम्र 24 वर्ष, रावणपारा, गंडई
7. विधि से संघर्षरत एक बालक (नाम गोपनीय)

 गुजरात से मंगवाते थे नशीली दवाएँ

पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गुजरात के दहेज इलाके से ट्रामाडोल कैप्सूल लाकर केसीजी जिले में बिक्री करते थे।
मुख्य आरोपी मोहित सतनामी और शहबाज खान इस नेटवर्क को संचालित करते थे, जबकि अन्य आरोपी कैप्सूल की डिलीवरी और सप्लाई चैन में जुड़े हुए थे।

पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के मुख्य सप्लायर और अन्य सहयोगियों की पहचान में जुटी है, ताकि नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जड़ तक पहुंचा जा सके।

 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई

सभी आरोपियों को NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News