दुर्गा विसर्जन,गरबा उत्सव की समय सीमा तय, आदेशों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई
Friday, Oct 04, 2019-01:15 PM (IST)

होशंगाबाद (गजेंद्र राजपूत): नवरात्री के पावन पर्व के मौके पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर एसडीओपी कार्यालय में दुर्गा उत्सव और डीजे गरबा समिति की एक बैठकहुई। बैठक में मूर्ति विर्सजन को लेकर एसडीओपी मोहन सारवान ने कहा कि मूर्ति विर्सजन एक ही दिन में कर लें। वहीं गरबा उत्सव समिति के सदस्यों से कहा कि शाम 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही गरबा आयोजन किया जाए। अगर फिर भी समय सीमा से ज्यादा गरबा में डीजे बजाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मूर्ति विर्सजन के दौरान डीजे शहर के अंदर पूरी तरह बैन रहेंगे। फिर भी कोई डीजे अगर शहर के अंदर आता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। गरबा आयोजन के लिए समिति को भी निर्देश दिए हैं, कि गरबा रात 10 बजे तक ही आयोजित कराएं, जिससे शहर में शांति बनी रहे और किसी प्रकार की घटना न घटे। गरबे में महिलाओं की संख्या काफी होती है, जिसके चलते रात 10 बजे तक ही गरबा आयोजन का समय तय किया गया है।
गरबा स्थल पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी को लेकर सख्ती बनाई गई है, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्यों के साथ ही एंट्री मिलेगी। वहीं पार्षद नंदुग्वाला ने प्रशासन से गरबा की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने दुर्गा विसर्जन के लिए भी एक-दो दिन बढ़ाने की मांग की है।