SIR के दौरान BLO के सहयोगी और नोडल अधिकारी के बीच जमकर तकरार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Saturday, Dec 06, 2025-07:55 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा में BLO, सहयोगी और नोडल अधिकारी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नोडल अधिकारी अंकित सिंह पंवार पर अभद्रता और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि SIR से जुड़े काम को लेकर शुरू हुई कहासुनी धीरे-धीरे तीखी नोकझोंक में बदल गई। आरोप है कि उन्होंने BLO के सहयोगी को उठाकर पटक देने जैसी धमकी भी दी।

दरअसल, खंडवा के रामनगर क्षेत्र के बूथ नंबर 145 पर तैनात BLO सुनंदा पाटिल और उनके साथी के साथ यह पूरा विवाद हुआ। आईडी से फॉर्म सबमिट और ओटीपी को लेकर शुरू हुआ मामला बढ़ता चला गया।

अब SDM ऋषि सिंघई ने कहा है कि वे मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला चर्चा में है। अब देखना होगा कि जांच में सच क्या निकलकर आता है और प्रशासन क्या कदम उठाता है…।

