इंदौर में रिवर साइड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज, अधिकारियों ने फिर शुरू की प्लानिंग
Monday, Jul 15, 2024-10:02 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में कान्ह नदी के दोनों ओर प्रस्तावित रिवर साइड कॉरिडोर प्रोजेक्ट फिर शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। नदी के दोनों किनारों पर बड़ी मात्रा में निर्माण और लागत राशि की व्यवस्था न होने से जो प्रोजेक्ट लगभग ठन्डे बसते में चला गया था लेकिन एक बार फिर से इस काम को लेकर आसार बढ़ गए, कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ इंदौर में बनने वाला रिवर कॉरिडोर करीब 35 किलोमीटर लंबा होगा, इस दौरान शहर की कई बस्तियां और नाले भी नदी के बीच में हैं।
ऐसे में सभी निर्माणों को चिन्हित करने के साथ ही इसके निर्माण को लेकर प्लानिंग की जा रही है। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ इस रिवर कॉरिडोर के आसपास के इलाके में पेड़ पोधे लगाए जाएंगे
इस पूरे काम की प्लानिंग करके इसको राज्यशासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। बता दें की इंदौर में कान्ह नदी पर बनने वाला रिवर कॉरिडोर की प्लानिंग करीब 12 वर्षों से की जा रही है लेकिन अभी तक इस योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।