चुनाव बहिष्कार: बंधवाड़ा पोलिंग बूथ पर लोगों ने खोला मोर्चा, नहर नहीं तो वोट नहीं

Monday, Apr 29, 2019-09:41 AM (IST)

शहडोल: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में शहडोल सीट के लिए भी वोटिंग जारी है। लेकिन बंधबावड़ा पोलिंग बूथ के ग्रामिण अपनी मांगे पूरी न होने के चलते सड़कों पर उतर आए हैं तथा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। बंधबावड़ा पोलिंग बूथ 251 के 800 वोटर्स ने इस बार वोटिंग न करने का फैसला किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक इलाके में नहर नहीं बनेगी तब तक वो वोट नहीं डालेंगे।




दरअसल प्रदेश सरकार ने बंधवावाड़ा में एक बांध बनाया है, गांववाले पिछले दस साल से इस बांध से गांव तक एक नहर लाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन वो आज तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए गांव वालों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। इस बांध को बनाने के लिए सरकार ने कई किसानों की जमीन अधिग्रहित की थी। लेकिन 25 किसानों को जमीन का मुआवजा ही नहीं मिला।
 




चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने अफसरों पर जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वोटिंग के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा शहडोल की ब्यौहारी विधानसभा की खड्डा ग्राम पंचायत में भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण सेंट्रल बैंक की ब्रांच के स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। वहीं सीधी संसदीय क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 146 से 149 पर भी वोटिंग नहीं हो रही है। जानकारी मिलते ही एसडीएम समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे हैं और लोगों को समझाइश दी जा रही है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR

Related News

गुना में भाजपा ने जीता वार्ड क्रमांक 30 का उपचुनाव, कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को 379 वोट से हराया

ग्वालियर में भारी बारिश से तिघरा डैम लबालब, खोले गए सभी 7 गेट, कलेक्टर ने दिया खास संदेश..

भाजपा करवा रही फर्जी सदस्यता...दिग्विजय सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान की खोली पोल

शिवपुरी में बारिश का कहर, मड़ीखेड़ा डैम के चार गेट खोले, जनजीवन अस्त व्यस्त, अलर्ट जारी

एक ही परिवार के 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में लगाई आग, जिंदा जला सरपंच, हिरासत में 40 लोग

MP News: जबलपुर में ऑटो पर पलटा हाईवा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, घटना से नाराज लोगों ने लगाया जाम

मोमोज खाने से 7 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

निवाड़ी में दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, पेड़ के नीचे बैठकर कर रहे थे बातचीत

धसान नदी में फंसे 5 लोगों का हुआ रेस्क्यू, सुरक्षित बाहर निकाला