वन अतिक्रमणकारियों के मकानों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर, नामी डकैत के घर के साथ ही 5 मकान जमींदोज
Saturday, Apr 08, 2023-04:13 PM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इगले) : बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों के सिवल में 5 मकान तोड़े गए। वही इनामी डकैत और अतिक्रमणकारी हेमा मेघवाल के तीन मकान तोड़ने की कार्रवाई जारी है। इसकी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने दी। वहीं अतिक्रमणकारियों के बीच ही आपसी मुठभेड़ में एक युवक को गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसडीएम, तहसीलदार बयान ले रहे हैं।
बुरहानपुर जिले का नेपानगर क्षेत्र इन दिनों युद्ध का मैदान बना हुआ है। अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच आपसी जंग छिड़ चुकी है। कभी अतिक्रमणकारी पुलिस पर हमला कर अपने लोगों को छुड़ा ले जा रहे हैं तो कभी पुलिस जवाबी कार्यवाही कर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने में लगी हुई है।
इसी के चलते आज पुलिस की एक बड़ी जवाबी कार्यवाही ग्राम सिवल में जारी है। जिसमें अतिक्रमणकारियों के सिवल में 5 मकान तोड़े गए। वही इनामी डकैत और अतिक्रमणकारी हेमा मेघवाल के तीन मकान तोड़ने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकारियों के बीच ही आपसी मुठभेड़ हुई जिसमें एक युवक को गोली का छर्रा लगने की सूचना मिली।