जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर EOW का छापा, 20 सदस्यीय टीम ने घर और फैक्ट्री पर एक साथ दी दबिश
Wednesday, Jul 31, 2024-01:49 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय) : मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में ईओडब्ल्यू की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जिले के ग्राम पिपलियामीरा में स्थिति जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर छापेमारी की। जहां पर ईओडब्ल्यू की 20 सदस्यों की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम फैक्ट्री में कई तरह की जांच कर रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
बता दें कि कुछ दिन पहले फैक्ट्री को सील भी किया गया था। वही दूसरी और फैक्ट्री के मालिक के घर भी छापेमारी की गई है। वहां भी टीम मौजूद हैं लगातार दोनों स्थान पर कार्यवाही कर रही है।