मतदान से पहले अधिकारी के घर से मिली EVM मशीन, तत्काल सस्पेंड

5/12/2019 9:07:18 AM

गुना: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के ठीक एक दिन पहले गुना के अधिकारी के घर ईवीएम मशीन मिलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई ईवीएम को अधिकारी रविवार को सीधे मतदान केंद्र लेकर जाने की तैयार में थे।


PunjabKesari

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए रविवार को सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण की गई है। इस बीच चुनाव कार्य में नियुक्‍त अधिकारी के दुर्गा कॉलोनी स्तिथ घर में ईवीएम मिली। अधिकारी का नाम एके श्रीवास्तव है। जब ईवीएम के संबंध में वरिष्‍ठ अधिकारियों को जानकारी लगी तो तुरंत कार्रवाई कर श्रीवास्‍तव को निलंबित कर दिया गया है। गुना एसडीएम ने तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई की और मशीन को लेकर ट्रेजरी में जमा कराया।  इस संबंध में निर्वाचन आयोग को सूचित किया गया है। इस संबंध में आगामी कार्रवाई आयोग के निर्देशन में होगी। फिलहाल गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के बमोरी के सेक्टर प्रभारी ए के श्रीवास्तव (उपयंत्री) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका प्रभार नायाब तहसीलदार श्री डोंगरे को दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News