अमझेरा के मंडलोई परिवार पर बयान को लेकर BJP के पूर्व विधायक पर मानहानी का केस, कोर्ट में हुए पेश
Thursday, Jan 27, 2022-07:18 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): सरदारपुर के बीजेपी पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया के खिलाफ मानहानि के मामले में गुरुवार को पूर्व विधायक इंदौर जिला कोर्ट में उपस्थित हुए। सिंधिया परिवार और अमझेरा के मंडलोई परिवार पर आरोप मामले में जिला न्यायालय इंदौर में बयान के लिए पेशी हुई।
दरअसल वेलसिंह भूरिया ने कहा था कि सिंधिया परिवार ने महारानी लक्ष्मीबाई को और अमझेरा के मंडलोई परिवार ने राणा बख्तावर सिंह को मरवाया था। 27 मई 2018 को सरदारपुर के ग्राम मांगोद में तत्कालीन सीएम के असंगठित तेंदूपत्ता श्रमिकों को बोनस वितरण के दौरान मंच से तत्कालीन विधायक वेलसिंह भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा था कि सिंधिया परिवार ने महारानी लक्ष्मीबाई को और अमझेरा के मंडलोई परिवार ने राणा बख्तावरसिंह को शहीद करवाया।
इस कार्यक्रम की वीडियो सीडी नरेंद्र मंडलोई ने अदालत में पेश करते हुए कहा कि भूरिया के कथन से उनके परिवार की मानहानि हुई। अमझेरा के नरेंद्र मंडलोई ने तत्कालीन बीजेपी विधायक के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कराया था। इस मामले में पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया के खिलाफ भोपाल की एमपी एमएलए कोर्ट में आरोप तय हो चुके है, तथा आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर गिरफ्तारी होकर जमानत पर हैं । प्रकरण भोपाल से इंदौर ट्रांसफर हुआ है। इस मामले में आगामी सुनवाई 25 फरवरी को होगी।