पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान- हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा, ग्वालियर में पहले से मजबूत हुए

Wednesday, Nov 11, 2020-04:56 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): उपचुनाव में भले ही कांग्रेस बुरी तरह से हार गई हो लेकर ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस के लिए अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। इस बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ग्वालियर में कहा है कि ‘ग्वालियर में हम 2 सीटों पर जीते हैं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं टूटा है। हम जून से सेक्टर मंडल और बूथ लेवल पर लोगों को मजबूत करने पर काम कर रहे थे और सफल भी हुए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Morena, Gwalior, Congress, BJP, Jyotiraditya Scindia, PC Sharma

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना...
पीसी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर हाई प्रोफाइल सीट थी। ये क्षेत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाला है। इसके बाद भी ये यहां हार गए। यहां उनका भ्रम टूट गया होगा कि कांग्रेस उनके भरोसे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News