वृंदावन रेस्टोरेंट तिलवारा में परोसी जा रही थी शराब, अचानक आ धमकी आबकारी टीम, बदमाशों ने की धक्का मुक्की
Sunday, Jan 01, 2023-03:03 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन रेस्टोरेंट में न्यू ईयर पार्टी में बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। जिसकी सूचना पर वृंदावन रेस्टोरेंट में शराब पकड़ने पहुंची। आबकरी पुलिस से दो लोगों ने झूमा झपटी कर कार्रवाई कर रही। आबकारी पुलिस के दस्तावेज फाड़ दिए।
आबकारी पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से शराब रेस्टोरेंट में पिलाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही करने वृंदावन रेस्टोरेंट पहुंचे थे। वहां जाकर तलाशी ली गई। जहां अवैध शराब की बोतलें और डिस्पोजल मिले जिसे लेकर वहां मौजूद अपने आप को सूबेदार बता रहे।
योगेश चौकसे और कांग्रेस नेता दुर्गेश पाठक ने मिलकर झूमाझटकी करते हुए करवाई के दौरान के दस्तावेज फाड़ दिए जिसके बाद आबकरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर तिलवारा पुलिस के हवाले करते हुए लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।