‘दुनिया को भी पता चले कितनी खूबसूरती है यहां’ MP ट्रैवल मार्ट 2025 के लिए उत्साहित 27 देशों के एक्सपर्ट, बोले- एमपी बनेगा ग्लोबल टूरिज्म आइकन!

Friday, Oct 10, 2025-07:10 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की खूबसूरती अब दुनिया के नक्शे पर अपनी नई पहचान बनाने जा रही है। राजधानी भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM)-2025, जिसमें 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल एक्सपर्ट हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। यह आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें देश और विदेश के सैकड़ों टूर ऑपरेटर, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधि, और पर्यटन विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय ट्रैवल मार्ट है, जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश को “ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन” के रूप में स्थापित करना है।

विदेशी मेहमान बोले.. मध्यप्रदेश है अद्भुत
इंडोनेशिया से आए एलायंस ऑफ इंडोनेशिया टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के चेयरमैन जोहारी सोमाद ने कहा कि ‘मैं एमपी ट्रैवल मार्ट के लिए बेहद उत्साहित हूं। मध्यप्रदेश के टूरिज्म विभाग ने हमें आमंत्रित किया, इसके लिए धन्यवाद। मैं मध्यप्रदेश के सौंदर्य को दुनिया के नक्शे पर लाने में मदद करूंगा।’ जर्मनी के फीफाल्ट इंडियन गैंभ के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पिल्लई ने कहा कि यह मध्यप्रदेश की खूबसूरती और विकास को देखने का सुनहरा अवसर है। मैं बेहद उत्साहित हूं।’

PunjabKesari, Madhya Pradesh Travel Mart 2025, MP Tourism, Bhopal event, international travel mart India, global tourism summit, MP tourism promotion, travel industry news, Madhya Pradesh tourism growth, travel experts in India, tourism investment, FICCI MP event, Bhopal travel news

फ्रांस के ट्रोकेडेरो स्विंग कम्युनिकेशन के गी याजे ने कहा ‘दुनिया को मध्यप्रदेश की खूबसूरती दिखाने का यह सबसे शानदार मौका है।’ पोलैंड के ट्रैवल एक्सपर्ट कमिल कुरक बोले कि ‘मैं इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के डेस्टिनेशन को प्रमोट करूंगा। यह अनुभव यादगार होगा।’

‘27 साल बाद फिर लौट रहा हूं टाइगर स्टेट’
नीदरलैंड के कॉर्नेलिस जोहान्स ने कहा कि ‘27 साल पहले मैं एक टूरिस्ट के रूप में टाइगर देखने मध्यप्रदेश आया था, अब एक टूर ऑपरेटर के रूप में लौट रहा हूं। मैं मध्यप्रदेश की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाऊंगा।’ स्पेन के एंग्लो इंडियागो ट्रैवल्स के बलबीर सिंह ने कहा कि ‘ये कार्यक्रम जबरदस्त होगा। हम जानते हैं कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।’

टूरिज्म और रोजगार को मिलेगी नई उड़ान
एमपी ट्रैवल मार्ट के जरिए राज्य में 3000 से ज्यादा B2B मीटिंग्स होंगी। इसमें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, राउंड टेबल सेशन और फिल्म टूरिज्म पर चर्चा होगी। इससे न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। आयरलैंड के ऑस्कर ट्रैवल्स के विनोद पिल्लई ने कहा कि ‘खजुराहो मंदिरों की भव्यता देखने योग्य है। यह आयोजन मध्यप्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगा।’

एमपी बनेगा ग्लोबल टूरिज्म हब
इस आयोजन का मकसद मध्यप्रदेश को फिल्म, वेडिंग और एडवेंचर टूरिज्म के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। एमपी टूरिज्म विभाग और फिक्की मिलकर राज्य को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में प्रमोट करेंगे। यह आयोजन राज्य में नई साझेदारियों, निवेश और स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News