MP: वायरल आरोपों के बीच फेमस ट्रैफिक जवान रंजीत का सेहत खराब, अफसरों से मिलने के बाद भर्ती

Friday, Sep 19, 2025-11:01 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चर्चित ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया गया है कि उन्हें छात्ती में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन और साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया। यह घटना ऐसे समय सामने आई जब एक युवती द्वारा उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर दो वीडियो साझा किए गए थे और गुरुवार को इस मामले में रंजीत को लाइन अटैच किया गया था। 

लाइन अटैच का आदेश गुरुवार की सुबह जारी हुआ था। मामले की जांच और सफाई देने के इरादे से रंजीत शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों से मिलने भी गए थे — अधिकारियों से मिलने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिली। रंजीत का पक्ष यह है कि सामने आई युवती अपने लिए सुर्खियाँ बटोरने के मकसद से यह सब कर रही है। 

उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई थी और युवती ने उन्हें कई संदेश भेजे थे, जिनमें उसने वीडियो बनाने की बात कही थी और इंदौर आने व रुकने का इंतज़ाम करने का प्रस्ताव भी दिया था। रंजीत का कहना है कि अब वह मशहूर होने के लिए इस तरह के दावे कर रही है और उसने कुछ चैट भी मिटा दी हैं।

वहीं, युवती ने वीडियो में आरोप लगाया था कि रंजीत ने दोस्ती बनाने, इंदौर बुलाने और फ्लाइट टिकट दिलाने का वादा किया था। उसने कहा कि उसे रंजीत की दोस्ती की आवश्यकता नहीं है और इन सीमाओं का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी।

अस्पताल की ओर से फिलहाल रंजीत के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। पुलिस प्रशासन ने भी मामले की जांच जारी रखी है — दोनों पक्षों के बयानों और उपलब्ध डिजिटल सबूतों की पड़ताल की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News