कई दिनों से खाद के लिए परेशान था किसान, कई घंटे लाइन में खड़े रहने से हार्ट अटैक आने से मौत
Sunday, Nov 20, 2022-12:31 PM (IST)

सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर में खाद के लिए लाइन में लगे एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। बता दें जिले में खाद की किल्लत चल रही है जिसके चलते किसानों को घंटों तक लंबी लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सीहोर की ढाबला सहकारी समिति में जहां रामा खेड़ी निवासी एक वृद्ध किसान शिवनारायण सुबह से भूखा प्यासा रहकर खाद लेने के लिए की लाइन में लगा था।
लाइन में किसान को चक्कर आ गए उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। शिवनारायण की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। किसान के परिजनों का आरोप है कि किसान दो-तीन दिन से खाद के लिए परेशान था। सुबह से ही बिना कुछ खाए पिए खाद लेने के लिए निकल पड़े थे।
जबकि इस संबंध में सहकारी समिति प्रबंधक शंकरलाल का कहना है कि हमने यहां से उनके लिए खाद की पर्ची काट दी थी गोडाउन में जाते समय उनकी मृत्यु हुई है।