छिंदवाड़ा में फंदे से झूला किसान, अतिक्रमण और सीमांकन नहीं होने से था परेशान

Friday, Feb 17, 2023-03:09 PM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्य प्रदेश सरकार की किसानों को लाभ का धंधा बताने वाली तमाम योजनाएं जमीनी स्तर पर कारगर नहीं है जिले के मोहखेड़ ब्लाक के नर्सला गांव के किसान ने शासन से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों ने आत्महत्या का जिम्मेदार अधिकारियों को ठहराया है। इसके पूर्व में भी किसान 2 बार जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। किसान ने सुसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई  है।

PunjabKesari

दरअसल किसान नरेश पिता गुलाबचंद 60 साल पिछले चार पांच सालों से अतिक्रमण और सीमांकन को लेकर तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा था। प्रशासन के तमाम अधिकारी किसान की इस समस्या को टालते रहे। उसे तारीख पर तारीख मिलती रही। इस दौरान किसान ने एक बार मोहखेड़ में और एक बार कलेक्टरेट में जहर का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। इसके बाबजूद अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। किसान फिर भी अधिकारियों के चक्कर लगाते रहा। आखिरकार परेशान होकर किसान नरेश ने जिस जगह सीमांकन होना था, उसी जगह तड़के सुबह पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि अधिकारी पिता की समस्या का हल कर देते तो आज जीवित होते। अधिकारियों की वजह से ही मेरे पिता ने आत्महत्या की है। परिजनों ने कहा है ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

PunjabKesari

बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद

मृतक के पुत्र संदीप ने बताया कि मेरे पिता सहित चार भाई है। जिनकी कुल 26 एकड़ खेती है। इसी खेती का चार साल पहले बंटवारा हुआ है। इस बटवारे से वह असंतुष्ट था। जिसको लेकर मृतक ने आवेदन किया था। तहसील कार्यालय में प्रकरण विचाराधीन था। इस आवेदन का लेकर चार साल से लगातार चक्कर काट रहा था। आत्महत्या की यही मुख्य वजह बताई जा रही है।

संपन्न परिवार से था मृतक

बता दें कि किसान सम्पन्न परिवार से था। उसका बड़ा बेटा बैंक में मैनेजर है। छोटा बेटा आईआईटी कर रहा है। मझला बेटा मृतक के साथ खेती करता था।

PunjabKesari

सुसाइड नोट में लगाया आरोप

मृतक ने आत्महत्या करने के पहले सुसाइड नोट में तहसील अधिकारियों पर आरोप लगाए है। मेरे काम नहीं हुए है। इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। हालांकि इस मामले में तहसीलदार से फोन पर तीन से चार बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News