शाजापुर में किसान को बंधक बनाकर 6 लाख की सोयाबीन लूटी, पुलिस ने जांच की शुरू

Thursday, Sep 26, 2024-08:10 PM (IST)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में भालूखेड़ा निवासी एक किसान से 10 बदमाशों ने 6 लाख रुपए कीमत की सोयाबीन और खाद की बोरियां लूट ली हैं। आपको बता दें कि बदमाश हथियार लेकर किसान के घर पहुंचे थे और किसान के हाथ पैर बांधकर उसके सिर पर रोड मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद सोयाबीन ले गए हैं। किसान सुभाष सुनेरा पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की है, किसान ने  भिलवाड़िया में 50 बीघा जमीन लीज पर ली हुई है, जिस पर 100 क्विंटल सोयाबीन की पैदावार हुई है। 

PunjabKesari
घर पर किसान अकेला सो रहा था तभी 10 बदमाश उसके घर पर आ गए और सुभाष के हाथ पैर बांध दिए इसके बाद बदमाश 100 क्विंटल सोयाबीन ले गए हैं। फरियादी का कहना है कि 6 लाख रुपए की सोयाबीन बदमाश ले गए हैं, किसान ने पुलिस से शिकायत की है। बदमाश किसान को धमकी देकर गए हैं कि अगर किसी को कुछ बताया तो गोली मार देंगे सुनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News