देवरी में किसानों ने भरी हुंकार, कांग्रेस का मिला साथ, कहा- चुनावी वादों के बावजूद अन्नदाता को ठगा जा रहा
Tuesday, Oct 14, 2025-12:03 PM (IST)
देवरी/रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन जिले के देवरी में जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान महा पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक, उदयपुरा विधानसभा के देवेंद्र पटेल गडरवास के साथ ही सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक देवेंद्र पटेल ने किसानों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर जमकर निशाना साधा। वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा डॉ मोहन सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। जबकि चुनावी वादों के बावजूद किसानों को लगातार ठगा जा रहा है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और किसानों की उपस्थिति रही। नेताओं ने किसानों से एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

किसान महापंचायत के मंच से कांग्रेस नेताओं ने आंदोलन के लिए हुंकार भरते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सिर्फ एक छलावा बनकर रह गया है। किसान खाद की किल्लत और बढ़ती लागत से परेशान हैं। उन्होंने मौजूदा सरकार को “किसान विरोधी सरकार” बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कवीन्द्र सिंह रघुवंशी उपस्थित रहे।

