सीहोर में किसानों ने पेड़ों पर चढ़कर किया अनोखा प्रदर्शन, घंटी बजाकर सरकार के कानों तक पहुंचाई आवाज

Sunday, Sep 29, 2024-09:09 PM (IST)

सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में तीन दिनों से बारिश हो रही है, बारिश के पानी से खराब हो रही सोयाबीन की फसल को लेकर किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में जमकर धरना प्रदर्शन किया गया, ग्रामीण जनता ने पानी में भरे खेतों में खड़े होकर फसल हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री से एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग की गई है कि सीहोर जिले के दर्जनों गांव की फसल अधिक वर्षा से कटी हुई सोयाबीन की फसल खराब हो गई है।

PunjabKesari जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, सीहोर जिले के ग्राम लसुनिया धाकड़ ,ग्राम चंदेरी ,ग्राम राम खेड़ी, ग्राम रलावती ऐसे दर्जनों गांव के किसानों की फसलें बरसात से खराब हो गई है जिसको लेकर ग्रामीण किसानों ने घंटी बजाकर पेड़ों पर चढ़कर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि सोयाबीन का दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की है कि तत्काल सर्वे कराते हुए मुआवजा दिया जाए, गांव की महिलाएं भी हाथों में खराब सोयाबीन की फसल को लेकर प्रदर्शन कर रहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News