बेटी पर गंदी नजर रखता था पिता, रात को पकड़ा गया तो सुबह गला रेतकर कर दी हत्या
Tuesday, Jul 27, 2021-04:52 PM (IST)

बड़वानी(संदीप कुशवाह): बड़वानी जिले में रिश्तों को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सौतेला पिता अपनी ही बेटी पर गंदी नजर रखता था। बीती रात में उसने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जब इस बात पर रात को मां बेटी ने विरोध किया तो उसने सुबह गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी घर से भाग गया और ट्रक की चपेट में आ गया जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
बेहद शर्मसार कर देने वाला यह मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दानोद का है जहां सौतेले पिता ने अपनी बेटी का गला रेत हत्या कर दी। मृतका की मां ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 15 दिन पहले ही खरगोन जिले के गोटियां गांव में की थी। जहां से 3 दिन पहले ही उसका पिता मायके लेकर आया और वापस जाने का मना कर दिया। आरोपी कमल बेटी को इंदौर में किसी को बेचना चाहता था जिसको लेकर वो न तो उसके पति से बात करने दे रहा था न जाने दे रहा था।
इतना ही नहीं सोमवार रात आरोपी बेटी के बिस्तर पर लेट गया व गन्दी हरकत करने लगा। बेटी ने मां को जगाया तो उसने सुबह धारदार हथियार से बेटी का गला रेत हत्या कर दी। हत्या के बाद वह घर से बाईक पर भाग गया। जहां रास्ते में तेज रफतार ट्रक की चपेट में आ गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।