सिवनी में जंगली हाथियों का खौफ, ग्रामीणों की फसलें की बर्बाद

11/6/2019 5:54:12 PM

सिवनी(अब्दुल काबिज): सिवनी के कान्हीवाड़ा क्षेत्र में जंगली हाथियों की एंट्री से गांव में दहशत का माहौल है। भारी बारिश की मार सह चुके ग्रामीणों की फसले अब जंगली हाथी खराब कर रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने गांव में घूम रहे हाथियों का वीडियो भी बनाया है।

PunjabKesari

कैमरे में कैद हुए जंगली हाथी
ग्रामीणों ने हाल ही में मोबाइल के जरिए फसलों को चौपट कर रहे दो हाथी कैमरे में कैद किए हैं। सूत्रों की माने तो ये जंगली हाथी कान्हीवाड़ा वनपरिक्षेत्र के खैरी से नरवाखेड़ा की और निकले हैं।

PunjabKesari

विभाग ने की कार्रवाई शुरु
विभाग का मानना है कि ये जंगली हाथी आक्रामक भी हो सकते है जिसके चलते सहजपुरी, जुरतरा, हिनोतिया, नरवाखेड़ा, मठियाटोला के किसानों और ग्रामीणों को सावधान किया जा चुका है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वन अमले ने रात में हाथियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News