दसवीं में फेल हुई छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

7/4/2020 6:16:36 PM

सीहोर(शैलेंद्र विश्वकर्मा): मध्य प्रदेश की सीहोर जिले के इछावर तहसील में दसवीं की छात्रा ने फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है। बता दें कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा का नतीजा आज दोपहर को ही घोषित हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, इछावर थाने के अंर्तगत आने वाले गांव धाईखेडा की रहने वाली दसवीं की छात्रा परीक्षा में फेल हो गई जिसका सदमा वह सह न सकी। दोपहर को उसने घर में फंदा बनाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्रा ब्रिजिश नगर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी।


PunjabKesari

आपको बता दें कि आज दोपहर को जारी मध्य प्रदेश दसवीं बोर्ड का रिजल्ट में 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए। इस बार पहले 15 छात्रों ने 10वीं में पहला स्थान हासिल किया है। इन 15 छात्रों में 100 फीसदी अंक लेने वाले 5 छात्र गुना और 10 छात्र उज्जैन के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा भोपाल की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News