खरगोन: कचरे के ढ़ेर से फैली आग ने 5 दुकानों को चपेट में लिया, लाखों का सामान जलकर खाक

Wednesday, Jun 14, 2023-01:01 PM (IST)

खरगोन (अमित भटोरे): गर्मी बढ़ते ही आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। खरगोन के झिरन्या में संत मेवालाल चौक पर पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे फैले कचरे से आग लगी जिसने धीरे धीरे भीषण रुप धारण करके रोड किनारे की ऑटो पार्ट्स सहित पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सारी दुकानें जलकर खाक हो गई।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे रखे कचरे में किसी ने आग लगा दी थी, जिससे आग बढ़कर ऑटो पार्ट्स की दुकान में पहुंच गई। दुकान के अंदर गाड़ियों में डाला जाने वाला ऑयल रखा जिससे आग और भड़क गई। एक के बाद एक कुल पांच दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आग से स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के सहयोग से भीकनगांव और खरगोन से फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News