पानी के टैंकर को लेकर पार्षद और रहवासियों में मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Thursday, May 23, 2024-12:44 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के कई शहरों में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, पारा 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। साथ ही इंदौर के कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। इसी बीच पानी को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और रहवासियों में जमकर विवाद हो गया और विवाद थाने पहुंच गया।

PunjabKesari

आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर का है। जहां पिछले 2 महीने से रहवासी पानी को लेकर परेशान हो रहे हैं। उनका कहना था कि पार्षद और नगर निगम ज़ोन पर भी शिकायत की पर इतने समय से कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र में बंटवाने के लिए दो टैंकर अलॉट कराए गए राहुल गांधी नगर में पानी बांटने के लिए टैंकर पहुंचा ही था कि वहां क्षेत्रीय पार्षद राकेश सोलंकी मौके पर पहुंचा और फोटो वीडियो निकालने लगा जिस पर से मौके पर मौजूद भाजपा की नेत्री और अन्य रहवासी विरोध करने लगे और बात मारपीट पर पहुंच गई रहवासियों ने पार्षद को पीट दिया और वहीं पार्षद के साथ आए कुछ लोगों ने भी रहवासियों के साथ मारपीट की जिसके बाद पूरा मामला लसूड़िया थाने पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News