इंदौर विधानसभा एक में पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता, रहवासियों ने बरसाए फूल
Wednesday, Sep 25, 2024-04:25 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बेहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भाजपा का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है, इस अभियान के तहत आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की विधानसभा एक के,वार्ड 5 में जनसंपर्क करने के साथ ही सदस्यता अभियान चलाया,इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय लोगों घर पहुंचे और उनसे चर्चा करते हुए भाजपा की सदस्यता भी दिलाई।
अधिकांश रहवासियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर फूल बरसाते हुए उनका स्वागत किया, इस दौरान उन्होंने रहवासियों से उनकी समस्या और सुझाव भी पूछे, कैलाश विजयवर्गीय ने सभी रहवासियों को आश्वस्त किया है की प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार जनता के लिए विकास कार्य करेगी।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की विधानसभा-1 में सबसे अधिक नए सदस्य बनाने की बात कही है, उनके मुताबिक़ इंदौर की यह विधानसभा देशभर में एक नया रिकार्ड बनाएगी यहां पर करीब सवा लाख लोग भाजपा की सदस्यता लेंगे। इस दौरान विधानसभा एक के सभी पार्षद और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।