आपसी विवाद में एक युवक के साथ जमकर मारपीट, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
Wednesday, Mar 23, 2022-04:10 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला में चार युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा। वही चार युवकों द्वारा मारपीट कर युवक की पांच तोला की सोने की चैन भी बदमाश ले गए जिसका सीसीटीवी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरसअल पूरी घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भोई मोहल्ला की है। जहां रहने वाले भीम नामक युवक जब आपने रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे तभी चार बदमाश राहुल, देव आनंद, सुनील और आनंद द्वारा रास्ते में बेरिकेट्स लगा दिए और भीम के साथ मारपीट की गई। वही मारपीट के दौरान भीम के गले से पांच तोला की सोने की चेन भी बदमाशो द्वारा छीन ली गई और साथ ही पैसे भी छिन लिए। वही मारपीट की पूरी घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वही पुलिस का कहना है कि पांच तोला सोने की चेन की जांच की जा रही है।