कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर ग्वालियर में FIR, जानिए पूरा मामला
Tuesday, Jul 30, 2024-02:19 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेस विधायक ने महिलाओं से मारपीट की थी। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
घटना सोमवार दोपहर औहदपुर गांव स्थित विधायक निवास की है। जहां महू जमार विक्रमपुर गांव की डीपी (बिजली ट्रांसफार्मर) लगवाने की मांग को लेकर विधायक से मिलने ग्रामीण महिलाएं पहुंचीं थीं जहां महिलाओं ने विधायक साहब सिंह गुर्जर पर आरोप लगाया था कि उन्हें बाल पकड़कर पीटा गया और गाली गलोच की गई। एसपी ऑफिस पहुंचकर विधायक और उनके साथियों के विरुद्ध महिलाओं ने शिकायती आवेदन दिया था। पीड़ित महिला मुन्नी लोधी की शिकायत पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने विधायक पर केस दर्ज किया है। उनपर बीएनएस की धारा 115(2), 296 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। विधायक के पीएसओ ने भी इस मामले में आवेदन पुलिस को दिया है। एसपी का कहना है दोनों ही पक्षों की शिकायत की जांच की जा रही है।