MP के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ UP के संभंल थाने में FIR, ये है पूरा मामला

9/3/2019 5:04:55 PM

संभल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा हिंदू संगठनों और बीजेपी पर विवादित बयान देने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह मामला संभल की चंदौसी कोतवाली में बीजेपी के नगर महामंत्री सतीश अरोड़ा की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे को जांच सौंप दी है।पुलिस ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए आज के समय में मुस्लिम से ज्यादा गैर मुस्लिम जासूसी करते हैं।

इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईएसआई से पैसा ले रही है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। मुस्लिमों से ज्यादा गैर मुस्लिम पाकिस्तान के आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं. इसे हमें समझना चाहिए।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News