​​​​​​​भिंड अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग, बड़ा हादसा टला

8/19/2018 2:26:57 PM

भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगने से भगदड़ मच गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा ताल गया वरना बच्चा वार्ड में करीब 35 बच्चे भर्ती थे, और बड़ा नुकसान हो सकता था।

मामला जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड का है, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और वार्ड के बाहर धुंआ उठने लगा, इसके बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर अस्पताल स्टाफ ने अग्निशमन स्लेडर से आग बुझाई और बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। वार्ड के बाहर ही गेट से लगे किसी बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट पाया गया है। हालांकि धुंआ उठने के तुरंत बाद ही स्टाफ की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News