छतरपुर में हर्ष फायरिंग का सामने आया मामला, पिस्टल और राइफल से किए कई राउंड फायर

Monday, Feb 28, 2022-03:39 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है। पुलिस फायरिंग को लेकर कार्रवाई की बात कर रही है। मामला राजनगर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर का बताया जा रहा है। यहां फायरिंग करने वाला युवक विक्रम बुंदेला विक्रमपुर का रहने वाला है। जो परिवार में समारोह के दौरान फायरिंग कर रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं मामले में छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह की माने तो वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो और मामले की जांच की जा रही है। इसमें हथियार लायसेंसी हैं या अवैध इसे चलाने वाला लायसेंसी है। परिवार में किसी के हथियार का इस्तेमाल किया गया है। इन सभा बिंदूंओं पर जांच के बाद कार्रवाी की जायेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News