ग्वालियर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर दोस्तों ने की फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

Saturday, Feb 22, 2025-11:01 AM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त पर फायरिंग कर दी। युवक ने भागकर जान बचाई है, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फरियादी थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की है। तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद से ही तीनों आरोपी अपने घर से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह घटना हजीरा थाना क्षेत्र में आने वाले लाइन नंबर एक की है।

 यहां पर रहने वाले प्रिंस शर्मा की दोस्ती बंटी भदोरिया, छोटू रावत और आकाश गुर्जर के साथ थी। किसी बात को लेकर प्रिंस का इन तीनों से विवाद हो गया, विवाद पर बातचीत करने के लिए बंटी भदोरिया, छोटू रावत और आकाश गुर्जर ने प्रिंस को बुलाया और इनके बीच फिर विवाद हो गया। विवाद के दौरान बंटी भदोरिया ने कट्टा निकालकर प्रिंस पर फायर कर दिया, गनीमत रही कि अचानक हुई फायरिंग से प्रिंस बच गया और उसने घर के अंदर दौड़कर अपनी जान बचाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News