उपचुनाव के बाद शिवराज कैबिनेट की पहली बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

11/26/2020 2:59:00 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): उपचुनाव के बाद आज शिवराज कैबिनेट की पहली बैठक हो रही है। इसे लेकर गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव के बाद बहुमत में है तो ज़िम्मेदारियां और बढ़ जाती है। कैबिनेट की बैठक में जनहित के कई फैसले लिए जाएंगे। इस बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर चर्चा होगी है, जिनमें से कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

कैबिनेट मीटिंग इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  • पशुपालन विभाग के नाम बदलने एवं कार्य आवंटन पर चर्चा।ऑ
  • मप्र पावर कार्पोरेशन के बैंक से कर्ज लेने की अनुमति की स्वीकृति।
  • मप्र नर्सिंग शिक्षण संस्था मान्यता नियम में आवश्यक संशोधन।
  • मप्र मानव अधिकार आयोग के लिए स्वीकृत अस्थाई पदों को केंद्रीय वित्त आयोग की अवार्ड तिथि तक निरंतर करने हेतु।
  • जबलपुर में  राज्य न्यायिक अकादमी की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति।
  • नेशनल पार्कों,अभयारण्य एवं चिड़ियाघरों में प्रवेश शुल्क से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग के लिए विकास निधि फंड की स्थापना।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News