डबरा में सिंध नदी ऊफान पर, बाढ़ प्रभावित गांव से प्रशासन ने किया 250 ग्रामीणों का रेस्क्यू

Thursday, Jul 31, 2025-11:56 AM (IST)

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा अनुविभाग से निकली सिंध नदी पूरी तरीके से अपने ऊफान पर आ चुकी है। बुधवार देर शाम को डबरा क्षेत्र के पिछोर के पास स्थित सिली सिलेठा गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई। प्रशासन को जैसे ही जानकारी लगी कि गांव पानी से चारों तरफ से घिर चुका है तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब 250 लोगों का रेस्क्यू किया। फिलहाल रात हो जाने के कारण टीम ने रेस्क्यू कार्य को रोक दिया जो आज यानी गुरुवार से फिर शुरू किया जाएगा।

PunjabKesariवहीं पर बता दे कि कैचमेंट एरिया में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण मणि खेड़ा, अटल सागर सहित हरसी बांध पानी से लबालब भर चुके हैं। जिस कारण उनके गेट खुले तो सिंध नदी पूरी तरीके से ऊफान पर आ गई। बुधवार देर शाम को डबरा क्षेत्र के गिजौर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले सिली सिलेठा गांव जिसके पास से सिंध नदी निकली हुई है। वह सिंध नदी के ऊफान पर आने से पानी से चारों तरफ से गांव घिर गया और गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई। इसके बाद पंचायत के सरपंच ने बाढ़ की जानकारी प्रशासन को दी। 

सूचना मिलते ही डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, पिछोर तहसीलदार पूजा यादव, एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर सौरव भदोरिया सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम ने काम शुरू किया। रात हो जाने तक एसडीआरएफ की टीम ने करीब गांव से 250 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया है। फिलहाल रात अधिक हो जाने के कारण रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू का कार्य रोक दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News