नंगे पाव बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने निकले नरोत्तम मिश्रा, जनता के लिए समर्पण की दी मिसाल

Thursday, Jul 31, 2025-02:43 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा गांव का दौरा किया। वे सुबह 9:30 बजे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर पीड़ितों से मिले और सीधा संवाद किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके उन्होंने यह साबित कर दिया कि राजनीति में हार-जीत से बड़ा रिश्ता जनता का होता है।

PunjabKesari

डॉ. मिश्रा ने पानी भरे इलाके को इलेक्ट्रिक बोट से पार किया, फिर कुछ दूरी पैदल चलकर हालात का जायज़ा लिया। इसके बाद वे ट्रैक्टर की सवारी करते हुए गांव के भीतर पहुंचे और पीड़ितों के बीच बैठकर राहत एवं पुनर्वास को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ कार्ययोजना तैयार की।

गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद डॉ. मिश्रा आज भी जनता के बीच उतनी ही सक्रियता और आत्मीयता से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि कोटरा सहित आसपास के गांवों में आज भी लोग उनके मानवीय व्यवहार और सेवा भावना की प्रशंसा करते नहीं थकते।

PunjabKesari

उनकी लोकप्रियता का बड़ा आधार वह 2021 की भीषण बाढ़ है, जब वे तत्कालीन गृह मंत्री रहते हुए खुद तेज बहाव वाले जलक्षेत्र में बोट लेकर कोटरा पहुंचे थे। उस समय हालात बेहद भयावह थे, लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना हेलीकॉप्टर के ज़रिए बाढ़ में फंसे 8 लोगों को सुरक्षित निकाला था। डॉ. मिश्रा स्वयं हेलीकॉप्टर से लटककर बाहर आए और हर पीड़ित तक राहत पहुंचाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News