डबरा में हेयर सैलून में हुआ विवाद, फायरिंग से फैल गई सनसनी

Saturday, Jul 19, 2025-02:43 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा देहात थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आज सुबह करीब 11 बजे चीनौर रोड़ स्थित एक हेयर सैलून पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना हुई। ग्राम इटायल निवासी विक्की रावत और मनदीप रावत कटिंग कराने पहुंचे थे, तभी लाल पहाड़िया क्षेत्र के बंटी खान से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही बंटी खान ने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। चारों युवकों ने मिलकर सैलून में तमंचे की नोक पर जमकर गाली-गलौज की और एक युवक ने फायर कर दिया। 

PunjabKesariगोली की आवाज और वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक हाथ में तमंचा लिए हुए धमकी भरे अंदाज में गाली-गलौज करते हुए फायर करता है। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदारों ने कुछ समय के लिए अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए। 

डबरा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी घटना की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे चुके हैं और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News