MP के रायसेन में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने 13 जिलों में जताई भारी बारिश की आशंका

8/3/2019 4:39:29 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून का कहर जारी है। शनिवार सुबह से राजधानी भोपाल और रायसेन में मूसलाधार बारिश हो रही है। रायसेन के बरेली में शुक्रवार रात 2 बजे से तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 3-4 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य 13 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना है।

PunjabKesari

रायसेन में सुबह से हो रही बारिश के चलते बरेली की दाल मिल कॉलोनी में पानी भर गया है। सड़के पानी में डूब गई हैं। पानी बारना नदी के पुल व कहुला पुल के ऊपर से बह रहा है। वहीं बेगमगंज में रात को हुई बारिश से बीना नदी उफान पर है। इससे ग्यारसपुर का सड़क संपर्क टूट गया है।

PunjabKesari

पर्यटन स्थलों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें खास तौर पर पेंच, कान्हा, भेड़ाघाट और ओंकारेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन 13 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को नीमच, मंदसौर, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, देवास, इंदौर, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News