फिल्म ''द केरला स्टोरी'' की तर्ज पर हिंदू नाबालिग लड़की का ब्रेनवाश,करणी सेना ने इंदौर में मुस्लिम युवक पकड़ा,महाराष्ट्र का रहने वाला, यूपी से लड़की भगाई थी

Sunday, Oct 12, 2025-05:46 PM (IST)

इंदौर(सचिन  बहरानी): इंदौर में फिल्म 'द केरला स्टोरी' की तर्ज पर एक हिंदू नाबालिग लड़की का ब्रेनवाश करने का सनसनीखेज मामला सामने आय़ा है। मामला  इंदौर के हीरानगर इलाके का है । करणी सेना के पदाधिकारियों ने एक मुस्लिम युवक को नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा और उसे हीरानगर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश के बांदा से इस नाबालिग को भगाकर लाया था।

PunjabKesari

दरअसल आरोपी सरफराज, जो महाराष्ट्र का रहने वाला  है, इस नाबालिग लड़की के साथ कई सालों से रह रहा था। इस दौरान नाबालिग ने एक बच्चे को भी जन्म दिया था, जिसे आरोपी सरफराज ने कहीं फेंक दिया । जब करणी सेना के पदाधिकारियों को इस पूरे मामले की सूचना मिली, तो उन्होंने हीरानगर इलाके से आरोपी सरफराज और नाबालिग को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। करणी सेना के पदाधिकारियों के पूछताछ किए जाने पर, आरोपी सरफराज ने खुद स्वीकार किया कि वह फिल्म 'द केरला स्टोरी' की तर्ज पर ही यह सब कर रहा था।

PunjabKesari

उसका इरादा नाबालिग का ब्रेनवाश कर उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाना था। यह भी सामने आया है कि आरोपी नाबालिग को बांदा से भगाकर लाया था । वो लड़की को महाराष्ट्र सहित कई अन्य जगहों पर अपने साथ लेकर गया था। पुलिस जांच में पता चला है कि सरफराज पर महाराष्ट्र में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस इंदौर पहुंची और सरफराज को अपने साथ महाराष्ट्र ले गई है।

वहीं जिस नाबालिग लड़की को पुलिस के सुपुर्द किया गया था, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्ज थी। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश पुलिस नाबालिग के पिता के साथ इंदौर के हीरानगर थाने पहुंची। यह पूरा प्रकरण अब बाल कल्याण समिति के समक्ष लंबित है। उत्तर प्रदेश पुलिस अब समिति के सामने उपस्थित होकर बच्ची को अपने साथ उत्तर प्रदेश लेकर जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News