wood smuggler: क्रेशर से 40 हजार रुपए की सागौन लकड़ी बरामद, वन विभाग ने कार्रवाई की

Monday, May 23, 2022-02:31 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका): इस दिनों वन विभाग अवैध तरीके से सागौन की लड़की की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में वन विभाग ने ग्राम चौकड़ी में क्रेशर मशीन से 40 हजार रुपए की लकड़ी बरामद की है। सिराली वन परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चौकड़ी क्रेशर मशीन परिसर में अवैध सागोन की चटपटी रखी है।

40 हजार की कीमत वाली सागौन लकड़ी बरामद 

वन परीक्षेत्र मकड़ाई के द्वारा एसडीओ ओम प्रकाश विडारे को सूचना दी गई। एसडीओ ने फौरन एक टीम वन परीक्षेत्र मकड़ाई और मगरधा के वन कर्मियों की टीम बनाई तुरंत ग्राम चौकड़ी सोना स्टोन क्रेशर पर पहुंचे तो वहां पर अवैध सागौन की लकड़ी बरामद हुई। जिसमें 5 नग गोल लट्ठे एवं 8 नग चरपट मिली। जो 791 घन मीटर है। साथ ही उसकी लकड़ी की बाजार में कीमत 40 हजार रुपए है।

PunjabKesari

आगे भी कार्रवाई करेगा वन विभाग

वहीं बीएस वर्मा ने बताया कि सोना स्टोन क्रेशर का मालिक दिलीप कुमार कौशल है। जिसके यहां से अवैध लकड़ी पकड़ी गई है। वन विभाग ने आरोपी पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई का खांका तैयार कर लिया है। वन विभाग के मुताबिक कार्रवाई में अभी और आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News