बैतूल के पूर्व BJP विधायक भगवत पटेल का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार
Saturday, Feb 08, 2020-05:47 PM (IST)

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पूर्व बीजेपी विधायक भगवत पटेल का शनिवार दोपहर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे। उनकी अंत्येष्टि रविवार को उनके गांव चुड़िया में की जाएगी। ये जानकारी बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी है।
सादर श्रद्धांजलि !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 8, 2020
बैतूल के पूर्व भाजपा विधायक श्री भगवत पटेल जी के निधन की जानकारी मिलने पर दुःख हुआ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों दे और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति !
भगवत पटेल 1990 ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी, लेकिन दिसंबर 1992 में राष्ट्रपति द्वारा विधानसभा भंग किए जाने के कारण वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे।