पूर्व CM कमलनाथ ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात..

5/24/2024 4:43:53 PM

भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर रोज नए- नए खुलासे सामने आ रहे हैं। सीबीआई अफसर के इस घोटाले में शामिल होने के बाद अब इसकी जांच पर भी सवाल उठने लगे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश का नर्सिंग कॉलेज घोटाला भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह साफ़ दिख रहा है कि राज्य और केंद्र की जाँच एजेंसियों ने जाँच के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया। 


इससे यह भी पता चलता है कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में कैसे लीपापोती की गई होगी? पटवारी भर्ती घोटाले को कैसे क्लीन चिट मिली होगी? महाकाल लोक घोटाले के गुनहगारों को कैसे बचाया गया होगा? जाँच में इस तरह का भ्रष्टाचार बिना ऊपर के संरक्षण के नहीं हो सकता। सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष जाँच करायी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News