आचार संहिता उल्लंघन: पूर्व सीएम शिवराज की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

4/20/2019 10:15:27 AM

भोपाल: आम सभा में सेना के नाम का इस्तेमाल करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह उलझ चुके हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप है कि वे बार-बार चुनाव प्रचार में सेना के नाम का उपयोग कर रहे हैं। मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर और खजुराहो में वीडी शर्मा के नामांकन के वक्त सभा में सेना के नाम का उपयोग पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए किया। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।

PunjabKesari

इस मामले में सीईओ ऑफिस ने प्रदेश भाजपा संगठन से जवाब तलब किया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, चुनाव कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रतिनिधिमंडल सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और वीडी शर्मा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News