नरोत्तम मिश्रा के आगे फूट फूट कर रोए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, अपनी ही पार्टी से बताया जान का खतरा
5/30/2023 1:13:54 PM

भोपाल (विवान तिवारी) : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है। डिंडौरी जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नरोत्तम मिश्रा से खुद को बचाने की गुहार लगाई है। पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए खुद को और अपनी फैमिली को कांग्रेस से जान का खतरा बताया है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा के सामने फूट फूटकर रोए। मेरे परिवार को कांग्रेस की ओर से खतरा है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यश्र वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि मेरी छवि खराब की गई है, मेरे परिवार को कांग्रेस की तरफ से खतरा है। जिलाध्यक्ष के परिवार वाले आवेदन लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंचेंगे। उन्होंने गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि मुझे आपके सहयोग की जरूरत है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को डिंडोरी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद से हटाकर अशोक पड़वार को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। इस फैसले से नाराज होकर जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस और उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार समेत जिला पंचायत सदस्य एवं पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद डिंडोरी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दी है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ को ऐसा नहीं करना चाहिए, आपको तानाशाह कह दिया तो उसका चरित्र हनन कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

'वन नेशन वन इलेक्शन' कमेटी की आज होगी पहली बैठक, इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा