13 करोड़ गबन की आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक फूट-फूटकर रोई, 8 अप्रैल तक बढ़ाया रिमांड, अकाउंटेंट बोला-मुझे 10% कमीशन मिलता

3/28/2023 2:58:15 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन में भेरूगढ़ केंद्रीय जेल में कर्मचारियों के पीएफ खातों से 130000000 के गबन की मुख्य आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक और अकाउंटेंट रिपुदमन की रिमांड 8 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं बाकी तीन आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर भेजा है। पेशी के दौरान आरोपी हुशार आज पूरे समय फूट-फूट कर रोते रही दोपहर को जेल मुख्यालय से उसका निलंबन आदेश भी जारी कर दिया गया।

PunjabKesari

केंद्रीय जेल में 68 कर्मचारियों के d.p.f. विभागीय कर्मचारी भविष्य निधि खाते से निकाले 13:30 करोड़ में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज अकाउंटेंट रिपुदमन समेत पांच आरोपी बनाए हैं। पुलिस ने इसमें उषा राज रिपुदमन सटोरिया रोहित चौरसिया रिंकू बांद्रे वह हरीश गहलोत को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

आरोपियों को पहले 27 मार्च तक कोर्ट ने रिमांड पर भेजा था सोमवार को पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से दोबारा डिमांड मांगी थी कोर्ट ने इसमें मंजूर कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News