पूर्व विधायक और सागर के बड़े नेता अरुणोदय चौबे ने छोड़ी कांग्रेस, कमलनाथ को भेजा इस्तीफा
Friday, Sep 16, 2022-01:17 PM (IST)

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर की खुरई विधानसभा से विधायक रह चुके अरुणोदय ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र के रुप में पीसीसीचीफ कमलनाथ को भेजा है। वे पूर्व सीएम कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते थे। अरुणोदय चौबे सागर के बड़े नेता थे और कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।
अरुणोदय चौबे ने इस्तीफे में लिखा कि मैं करीब 30 सालों से पार्टी की सेवा कर रहा हूं। लेकिन हाल ही में पार्टी के हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जो बर्ताव हुआ है। उससे मैं व खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता बेहद दुखी हैं। इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रभारी जिला टीकमगढ़, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।