विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, शिवराज बोले- कांग्रेस है गरीब विरोधी सरकार

12/20/2019 1:16:32 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष पैदल मार्च करते हुए सदन पहुंचा। आज भी सभी ने सरकार के खिलाफ स्लोगन लगे एप्रिन पहनकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा सदन पहुंचे हैं। आज विपक्ष कमलनाथ सरकार को गरीबी को मुद्दा बनाकर सदन में घेरने की कोशिश करेगा। हंगामे के भी आसार हैं।

 


पैदल मार्च कर रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीब विरोधी है। प्रदेश के गरीबों को संबल और विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों की अनदेखी के विरुद्ध आज भोपाल में पैदल मार्च कर योजनाओं का लाभ दिए जाने की मांग की जाएगी। इस पैदल मार्च में मंत्री नरोत्तम मिश्र, विजय शाह, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सकलेचा, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, गौरीशंकर बिसेन, पारस जैन भी मौजूद थे।
 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News