2 करोड़ 68 लाख रु की दवाइयों में की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार

Saturday, Sep 23, 2023-06:56 PM (IST)

जगदलपुर (सत्येंद्र शर्मा): जगदलपुर में करोड़ों की दवाईयों की बड़ी मात्रा में खरीदी ब्रिकी कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शरद पांडे ने अपने मेडिकल एजेंसी रायपुर से दवाईयों के थोक खरीदी बिक्री कर लगभग 2 करोड़ 68 लाख रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था। जगदलपुर के पीड़ित मयंक बजाज ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी शरद पाण्डे प्रोपराईटर स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी रायपुर द्वारा समय-समय पर दवाई की खरीदी की जाती रही। जिसके बाद वर्ष 2019 से शरद पाण्डे द्वारा बड़ी मात्रा में दवाईयों की खरीदी किया गया और शरद पाण्डे ने प्रार्थी को एकाएक उधार की रकम देना रोक दिया, आरोपी ने उधारी की रकम लौटाने के लिए पीड़ित को चेक भी दिया था लेकिन चेक बाउंस हो गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 420  के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News